पटना/दानापुर . इंस्टाग्राम के जरिये लड़की से दोस्ती कर लड़के ने अपने दोस्तों से मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मामला दानापुर थाना क्षेत्र का है. इस कांड में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक सोनार भी है. सोनार की पहचान आरपीएस मोड़ के रहने वाले अरविंद कुमार पांडेय के रूप में हुई है. लड़के ने पीड़िता को प्यार का झांसा देकर जाल में फंसाया. पीड़िता को रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया. वहां उसके साथ रिलेशन बनाया और वीडियो भी बना लिया. इसी वीडियो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल किया. दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता से गहने-पैसे भी मांगे.
संबंधित खबर
और खबरें