महापौर के समर्थन में अल्पसंख्यकों ने दिया धरना

patna news: पटना सिटी. पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू की मान सम्मान की रक्षा करने और हो रही प्रताड़ना को बंद करने की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड 58 के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पश्चिम दरवाजा में धरना दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 22, 2025 12:52 AM
an image

पटना सिटी . पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू की मान सम्मान की रक्षा करने और हो रही प्रताड़ना को बंद करने की मांग को लेकर सोमवार को वार्ड 58 के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पश्चिम दरवाजा में धरना दिया. अध्यक्षता मो आरिफ व संचालन मो अकील अंसारी ने की. लोगों ने कहा कि पुलिस साजिश के तहत बिना सर्च वारंट के महापौर के घर में आकर तलाशी ली. घर का दरवाजा तोड़ने की चेष्टा की गयी. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ महापौर और उनके प्रतिनिधि पुत्र द्वारा उठाये गये आवाज को दबाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. साजिश के तहत महापौर प्रतिनिधि पर राजनीतिक द्वेष में झूठा मुकदमा किया गया. वक्ताओं ने कहा कि गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज करा मान सम्मान को दागदार करने का प्रयास है. पुलिस प्रशासन पहले निष्पक्ष जांच कराये, इसके बाद कार्रवाई करें. धरना में मो अकील अंसारी, मो आजाद, मिनहाज कुरैशी, मो सलीम, मो आशिक, तनवीर अहमद,मो पप्पू अशफाक, मो शहनवाज, मो नसीम, मो तौहिद, मो छोटू, मो सेराज, नौशाद आलम, मोअनवर समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. आंदोलन पर उतरे लोगों का कहना था कि जब तक दर्ज प्राथमिकी की जांच करा कार्रवाई करने और महापौर के मान सम्मान की रक्षा नहीं होगी, तब तक संघर्ष कायम रहेगा. दरअसल पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के आलमगंज थाना के महाराजगंज बड़ी पटनदेवी रोड स्थित आवास पर हुई छापेमारी और महापौर प्रतिनिधि सह पुत्र शिशिर कुमार के खिलाफ गांधी मैदान में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version