मीसा भारती ने अपने सवाल से चिराग पासवान को घेरा, अपशब्द कहने वाले विवाद पर जानिए क्या बोलीं..

चिराग पासवान को अपशब्द कहने वाले विवाद पर मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 19, 2024 3:23 PM
an image

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले चिराग पासवान को आरजेडी की रैली में अपशब्द कहने वाले वायरल वीडियो से पनपा विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है. चिराग पासवान ने इस प्रकरण में तेजस्वी यादव को यह कहकर घेरा है कि उनके सामने ही गाली दी गयी लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया. तेजस्वी यादव ने भी अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब दे दिया है. चिराग पासवान ने एक पत्र लिखकर भी तेजस्वी यादव को अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं अब मीसा भारती ने चिराग पासवान से भी सवाल दागा है.

मीसा भारती भी विवाद पर बोलीं..

लालू यादव की बड़ी बेटी सह राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव की जमुई में हुई रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा करते हुए इस प्रकरण से छिड़े सियासी विवाद पर भी मीसा भारती ने सवाल खड़े किए.

ALSO READ: VIDEO: बांका में नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी कार्यकाल की दिलायी याद, तेजस्वी के दावे पर कसा तंज

मीसा भारती का चिराग से सवाल..

मीसा भारती ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. वहीं चिराग पासवान को उन्होंने अपने एक सवाल से घेर भी लिया. मीसा भारती ने कहा कि मैं चिराग पासवान से पूछना चाहता हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?”

अपशब्द वाले विवाद से सियासी उबाल

बता दें कि इस पूरे मामले को एनडीए ने मुद्दा बनाया है और राजद को घेरा है. राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ एनडीए ने चुनाव आयोग में भी शिकायत की है. भाजपा-जदयू की महिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है. इस पूरे प्रकरण पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने कड़े तेवर दिखाए हैं और भरोसा दिया है कि ऐसे लोगों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. वहीं राजद नेता शिवानंद तिवारी ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं इस इसको तिल का ताड़ बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी तो कुछ लोग सेंकना नहीं चाहते? उन्होंने सवाल किया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस घटना के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version