फतुहा. फतुहा थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में शनिवार की रात्रि और दो दिन पूर्व दो अलग-अलग घटनाओं में दो मोबाइल और एक सोने का मंगल सूत्र हथियार बंध लुटेरों ने छीन लिया. पहली घटना शनिवार की रात्रि की है जब शिवचक गांव निवासी अनिल कुमार का पुत्र अंकुश कुमार अपने मौसेरा भाई मंगल कुमार के साथ फतूहा से अपने घर जाने के लिए सोनारू मोड़ से एक सीएनजी टेम्पो किया. टेंपो में बैठकर ज्यों ही फतुहा दनियावां एनएच 30ए पर कोल्हर गांव के पास पहुंचा की टेंपो पर सवार तीन-चार युवकों ने टेंपो को कोल्हर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर उतार कर पिस्तौल भिड़ाकर मारपीट कर एक एप्पल का मोबाइल समेत दो मोबाइल दोनों से छीन कर भाग गये. पीड़ित अंकुश कुमार ने इस संबंध में लिखित शिकायत की है. वहीं दूसरी घटना फतुहा आरोबी के नीचे दो दिन पूर्व की है जहां बाकीपुर गोरख निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ पटना से लौट रहे थे की एक बाइक पर सवार युवक फतुहा आरोबी के पास उसकी पत्नी का सोने का मंगल सूत्र झपट भाग गया है. अजय कुमार ने फतुहा थाने में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें