लिंग कॉलम में गलती हुई है तो 30 तक कर सकते हैं सुधार

बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना दी है.

By ANURAG PRADHAN | June 27, 2025 8:35 PM
an image

संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को जरूरी सूचना दी है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) फॉर्म भरते समय कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लिंग कॉलम में मेल के स्थान पर फीमेल अथवा फीमेल के स्थान पर मेल अंकित कर दिया है. इस त्रुटि की सूचना आयोग को इ-मेल और दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ओटीआर फॉर्म में कुल आठ व्यक्तिगत सूचनाएं भरनी होती हैं, जिनमें कोई भी सूचना गलत होना वांछनीय नहीं है. हालांकि आयोग ने अभ्यर्थियों के व्यापक हित में अंतिम तिथि (30 जून तक) तक ओटीआर के जेंडर कॉलम में त्रुटि सुधार की अनुमति दी है. सुधार का यह मौका केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया गया है, जिन्होंने ओटीआर में लिंग कॉलम में गलत किया है. वे अब अपनी जानकारी में सुधार कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि ओटीआर फॉर्म भरने के क्रम में यदि अभ्यर्थियों ने लिंग संबंधी सूचना छोड़कर अन्य किसी कॉलम में त्रुटि की है, तो उन्हें यह अवसर नहीं मिलेगा. केवल लिंग कॉलम में हुई गलती को ही सुधारा जा सकेगा. सुधार के बाद ही एकीकृत 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन मान्य माने जायेंगे. आयोग ने कहा है कि यदि कोई जानकारी गलत भर दी जाती है और बाद में वह गलती पकड़ में आती है, तो उसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version