Bihar Road Project: मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा होने जा रहा है. अब जल्द ही इसपर गाड़ियां दौड़ेंगी. पटना के लोगों के लिए यह खास खुशखबरी है. पटना से बाहर जाना भी अब आसान होगा. जाम की समस्या से मुक्ति तो मिलेगी ही, अब 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी महज 10 मिनट के अंदर पूरी हो जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने हाल में ही प्रोजेक्ट का जायजा लिया था और जल्द काम पूरा करने का निर्देश सीएम ने दिया था.
कितना काम पूरा हुआ? कब से दौड़ेंगी गाड़ियां
मीठापुर-महुली एलिवेटड रोड में भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप का काम करीब 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है. अब स्लैब कास्टिंग के साथ गार्डर लांचिंग का काम हो रहा है. रैंप के निर्माण का काम भी अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड पर मई से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी.
ALSO READ: बिहार का कुर्सेला-बिहारीगंज रेल लाइन प्रोजेक्ट 27 साल बाद जिंदा हुआ, कोसी-सीमांचल में इस रूट पर भी दौड़ेगी ट्रेन…
पटना के लोगों को मिलेगा फायदा
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से सिपारा से महुली के बीच करीब 10 किलोमीटर तक की दूरी लगभग 10 मिनट में ही तय कर सकेंगे. इस सड़क के बन जाने से पटना दक्षिण में रहने वाले लाखों लोगों को विशेष फायदा मिलेगा. पटना से बाहर जाने में लोगों को सहूलियत होगी. जाम से मुक्ति के साथ ही समय की बचत भी होगी. पटना-गया का सफर अब आसान हो जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार ने लिया था जायजा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सड़क प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार मीठापुर फ्लाइओवर रोटरी और मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का जायजा लेने पहुंचे थे. काम तेजी से पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया था.
दीदारगंज तक सड़क होगी बेहतर
राजधानी पटना में पुनपुन के पास एनएच-22 और एनएच-31 दीदारगंज तक की सड़क को भी दुरुस्त किया जाएगा. पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दोनों नेताओं की मुलाकात में यह बात बनी है.