Mithapur Mahuli Road: मीठापुर-महुली पथ पर इसी महीने से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, इन 3 जिलों के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Mithapur Mahuli Road: बिहार के लोगों के लिए एक और खुशखबरी आ गई है. मीठापुर-महुली पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इसी महीने जून में सड़क पर गाड़ियां फर्राटा भरना शुरू कर देगी. हालांकि, तारीख अब तक तय नहीं हुई है.

By Preeti Dayal | June 8, 2025 11:23 AM
an image

Mithapur Mahuli Road: बिहार में एक और सड़क बनकर तैयार हो गया है. मीठापुर-महुली पथ का काम पूरा हो गया है और इसी महीने यानी कि जून से ही उस पर गाड़ियां दौड़नी भी शुरू हो जाएगी. लेकिन, तारीख अब तक तय नहीं किए गए हैं. इसी के साथ बिहार के लोगों को एक और तोहफा मिल गया है. बता दें कि, मीठापुर-महुली पथ के बनने से बिहार के मुख्य रूप से तीन जिलों के लोगों को फायदा होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद, गया और बिहार शरीफ आने-जाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इससे गुजरने वाले लोगों का समय भी बचेगा. इसके चालू होने से सिपारा से महुली के बीच लगभग 10 मिनट में ही 11 किलोमीटर की यात्रा तय की जा सकेगी.

यहां तक पूरा हुआ निर्माण कार्य…

बता दें कि, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की ओर से इस परियोजना का निरीक्षण किया गया था. सड़क के बनने से फायदों को लेकर बताया गया कि, संपतचक और पुनपुन क्षेत्र में आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा. मंत्री नितिन नवीन की माने तो, तैयारी पूरी कर ली गई है और जून से एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां दौड़ने भी लगेंगी. निर्माण कार्य की बात करें तो, सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसके अलावा भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की ढलाई भी पूरी हो गई है. तो वहीं, रैंप की फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग का काम भी अपने आखिरी चरण में है. खबर की माने तो, भूपतिपुर से पुनपुन तक बने 9 किलोमीटर लंबे पैच का उद्घाटन जल्द ही कर लिया जायेगा.

दो फेज में हो रहा निर्माण

इधर, सिपारा गुमटी पर आरओबी के निर्माण कार्य और मीठापुर से सिपारा एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य का लक्ष्य नवंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है. यह भी बता दें कि, निर्माण कार्य दो फेज में हो रहा है. पहले फेज की बात करें तो, सिपारा-परसा-महुली के बीच फोरलेन का काम किया जा रहा, इसकी लंबाई 6.7 किमी है. इसमें 5.4 किमी एलिवेटेड सड़क है. सिपारा के पास इस पथ को न्यू बाईपास फोरलेन से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा दूसरे फेज की बात करें तो, मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होना है. इसकी लंबाई 4.3 किमी है. इसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड सड़क है. इस पथ को संपतचक पथ से भी जोड़ने का काम चल रहा. ऐसे में बिहार के लोगों की सहूलियत के लिए एक और सड़क बनकर तैयार है.

Also Read: Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, टूटी खिड़की… दहशत में आए यात्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version