पटना.मां सीता जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर 882 करोड़ की लागत से अगले तीन वर्षों में बनकर तैयार होगा.मंदिर परिसर में में मिथिला की लोक-संस्कृति की भी झलक दिखेगी.इसके लिए मंदिर परिसर में मिथिला हस्तशिल्प के खरीद-बिक्री के लिए मिथिला हाट का भी निर्माण किया जायेगा.यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक मधुबनी पेंटिंग सहित मिथिला की लोककलाओं से परिचित हो सकें.वहीं,वैदिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक वेद पाठशाला बनायी जायेगी, जहां परंपरागत वेद अध्ययन की व्यवस्था होगी.
संबंधित खबर
और खबरें