मनेर. थाना क्षेत्र के सराय में एक ऑटो चालक को तीन की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने चाकू से वार कर मोबाइल फोन, 8000 नकद व सोने का लॉकेट लूट लिया. सूचना पर ऑटो चालक के परिजन जुटे और भाग रहे तीन में एक को पकड़ पिटाई करते हुए मनेर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मनेर के सराय निवासी अरुण राय का पुत्र बिट्टू कुमार हर रोज की तरह बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे दानापुर से ऑटो चलाकर घर लौट रहा था. सराय भूतनाथ मंदिर से पहले बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और जबरन बाइक पर बैठा लिया. उसके बाद शाहपुर के लक्ष्मी चक देवी मंदिर के समीप ले जाकर मारने लगे. इस दौरान उन लोगों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. इस बात की सूचना ग्रामीण ने किसी तरह परिवार वालों को दी. जब परिजन पहुंचे तो दो अपराधी भाग गये. जबकि एक अपराधी विकास कुमार उर्फ चंगू को लोगों ने पकड़ लिया. वहीं ऑटो ड्राइवर बिट्टू का पटना के पीएमसीएच में चल रहा. जिसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं लोगों की पिटाई से घायल आरोपी को विकास को मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में लेकर शिकायत की है. जिसमे शाहपुर लक्ष्मी चक निवासी विकास कुमार उर्फ चंगू समेत तीन लोगों का नामजद अभियुक्त बनाया है.
संबंधित खबर
और खबरें