E-Voting: बिहार में पहली बार मोबाइल से भी हो रही वोटिंग, नगरपालिका चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान

E-Voting In Bihar: बिहार में नगरपालिका चुनाव शनिवार को कराया जा रहा है. बिहार में पहली बार मोबाइल एप के जरिए वोटिंग भी करायी जा रही है. इवीएम से भी वोट डाले जा रहे हैं. देश में पहली बार ऐसा है जब इ-वोटिंग करायी जा रही हो.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2025 10:46 AM
an image

E-Voting In Bihar: बिहार में पहली बार ऑनलाइन वोटिंग करायी जा रही है. शनिवार को नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए तो मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग शुरू कर दी गयी. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया. एकतरफ जहां सभी बूथों पर इवीएम के जरिए मतदान कराए जा रहे हैं तो दूसरी ओर घर बैठे भी मतदाता मोबाइल एप के जरिए वोट डाल रहे हैं. कुल 489 बूथ पर मतदान हो रहे हैं. 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ये मतदाता करेंगे.

538 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी के साथ मतदान करवा रहा है. बूथों से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 489 बूथों पर वोटिंग करायी जा रही है. कुल 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. बताया गया कि नगरपालिका आम चुनाव और उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 379674 है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 हजार से अधिक मतदाता ऑनलाइन वोटिंग करने को इच्छुक हैं.

ALSO READ: बिहार में प्रेमी की रहस्यमयी मौत के बाद प्रेमिका ने की आत्महत्या, पति और तीन बच्चों को छोड़कर भागी थी महिला

अगर ई-वोटिंग में समस्या आए…

पटना के खुसरूपुर नगर पंचायत में भी मतदान हो रहा है. पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद चुने जाएंगे. पहली बार हो रही ई-वोटिंग के बारे में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया है कि वे अपने मोबाइल फोन के नेटवर्क को चालू स्थिति में रखें. अगर ई-वोटिंग में किसी तरह की समस्या आती है तो वार्ड स्तर पर आइटी टीम बनायी गयी है उससे संपर्क किया जा सकता है.

कड़ी निगरानी के बीच हो रहे मतदान

बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस भी सक्रिय है. पटना में भी पुलिस मतदान केंद्रों पर सक्रियता बरतते हुए मौजूद है. प्रत्येक मतदान केंद्रों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version