Patna News : दो लाख वाहनों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं

पटना में करीब 2 लाख वाहन चालकों ने अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के कागजात में मोबाइल नंबर और इमेल आइडी को अपडेट नहीं कराया है. इन पर अब जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है.

By SANJAY KUMAR SING | April 25, 2025 2:10 AM
feature

संवाददाता, पटना : राजधानी में करीब 2 लाख वाहन चालकों ने अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के कागजात में मोबाइल नंबर और इमेल आइडी को अपडेट नहीं कराया है. जबकि, जनवरी माह से लेकर मार्च तक सिर्फ आठ हजार के लोगों ने अपने कागजात को अपडेट किया है. ऐसे में जिला परिवहन कार्यालय को करीब दो लाख उपभोक्ताओं का डेटा अपडेट करने में परेशानी हो रही है और नये साॅफ्टवेयर में ऐसे वाहन चालकों के कागजात की जानकारी नहीं मिल पा रही है. मालूम हो कि इस साल जनवरी महीने में परिवहन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार राजधानी समेत बिहार के सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्डधारकों को अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी अपडेट करवाने का निर्देश दिया गया था, जिसको अप्रैल महीने तक हर हाल में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन इस अधिसूचना के जारी होने के अलावा लगभग चार महीने बाद भी पुराने डीएल व आरसी धारकों ने अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है. फिलहाल ऐसे लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की गिनती चल रही है.

क्यूआर कोड से भी करा सकते हैं अपडेट

परिवहन विभाग की तरफ से ऐसे उपभोक्ताओं के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गयी है. इसके जरिये उपभोक्ता घर बैठे अपने मौजूदा मोबाइल नंबर व इमेल आइडी आसानी से अपडेट कर सकते हैं. ताकि परिवहन कार्यालय में आकर लंबी कतार में नहीं खड़ा रहना पड़े.

बन रही डिफॉल्टर लिस्ट

पुराने कार्डधारक जल्द से जल्द क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर अपडेट कर लें, नहीं तो जुर्माना भी लगाया जा सकता है. परिवहन अधिकारियों ने बताया कि ऐसे धारकों की डिफाॅल्टर लिस्ट बनायी जा रही है. साथ ही उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है.

5 हजार से अधिक कार्डधारकों के लाइसेंस का नवीनीकरण बाकी

जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 हजार से अधिक लाइसेंस धारकों का लाइसेंस का नवीनीकरण होना बाकी है. ऐसे वाहन चालक शीघ्र परिवहन कार्यालय आकर अपना लाइसेंस रेन्यू करवा लें या फिर parivahan.gov.in और वाहन डैशबोर्ड एप के माध्यम से भी अपडेट कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version