संवाददाता, पटना : राजधानी में करीब 2 लाख वाहन चालकों ने अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के कागजात में मोबाइल नंबर और इमेल आइडी को अपडेट नहीं कराया है. जबकि, जनवरी माह से लेकर मार्च तक सिर्फ आठ हजार के लोगों ने अपने कागजात को अपडेट किया है. ऐसे में जिला परिवहन कार्यालय को करीब दो लाख उपभोक्ताओं का डेटा अपडेट करने में परेशानी हो रही है और नये साॅफ्टवेयर में ऐसे वाहन चालकों के कागजात की जानकारी नहीं मिल पा रही है. मालूम हो कि इस साल जनवरी महीने में परिवहन विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार राजधानी समेत बिहार के सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्डधारकों को अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी अपडेट करवाने का निर्देश दिया गया था, जिसको अप्रैल महीने तक हर हाल में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन इस अधिसूचना के जारी होने के अलावा लगभग चार महीने बाद भी पुराने डीएल व आरसी धारकों ने अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है. फिलहाल ऐसे लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की गिनती चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें