गाड़ियां और मोबाइल की लाइटें भी रही बंद
सड़क पर गाड़िया खड़ी हो गयी और लोगों गाड़ियों और मोबाइल की लाइटें भी बंद कर ब्लैक आउट को सफल बनाया. इस दौरान धीरे-धीरे युवाओं की भीड़ सड़क पर जमा होने लगी और सभी एक साथ भारत माता की जय के नारे से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया. युवाओं ने पहलगाम हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया. इसके साथ ही भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ईंट का जवाब पत्थर बताया.
भारतीय सेना जिंदाबाद के लगे नारे
युवाओं करीब 10 मिनट तक भारतीय सेना जिंदाबाद का नारा लगाते हुये सैनिकों के साथ हर मोड़ पर खड़े रहने की बात कही. वहीं इनकम टैक्स गोलंबर पर भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सायरन बजाते ही लोगों ने लाइटें बंद कर ब्लैक आउट को सफल बनाया. इस दौरान यहां भी युवाओं ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सरहाना करते हुये भारत माता के जय के नारे लगाये. इस दौरान यहां युवाओं ने सड़कों पर बैठकर भारतीय सेना का साथ हर मोड़ पर निभाने का संकल्प लिया. शाम 7.10 पर दोबारा सायरन बजने के बाद लोगों ने अपने घरों और दूकानों की लाइट जलाई. इसके बाद सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगी.
सेना के साहस, शौर्य और जज्बे को सलाम
केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि सेना के साहस, शौर्य और जज्बे को सलाम. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति बन चुका है. हमें भारतीय होने पर गर्व है. हमें हमारी सेना पर गर्व है. उन्होंने लिखा है कि इस साहसिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी बधाई.
Also Read: Weather Alert: आइएमडी ने जारी की चेतावनी, बिहार में अगले 72 घंटे में आठ डिग्री तक बढ़ेगा पारा, इस दिन से लू चलने के आसार