Modi Cabinet: मोदी सरकार ने उत्तर बिहार के नए रेल प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, कई जिलों को मिलेगा फायेदा

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें बिहार के कई जिलों से गुजरने वाली 256 किलोमीटर की रेल लाइन को डबल करने के फैसला लिया गया.

By Paritosh Shahi | October 24, 2024 5:24 PM
an image

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. सरकार ने अन्तरिक्ष सेक्टर को बूस्ट करने के लिए बड़ी रकम देने का ऐलान किया. इसके अलावा मोदी सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश को भी तोहफा दिया है. बैठक में उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी दी गई है. इसमें नरकटियागंज रेल लाइन का दोहरीकरण भी किया जाएगा. यह प्रोजेक्‍ट चार साल के अंदर पूरा किया जायेगा.

4553 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा प्रोजेक्ट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव ने बताया क‍ि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को बड़ा तोहफा द‍िया गया है. केंद्र सरकार ने भगवान श्री राम के जन्मस्थान अयोध्या से माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 256 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला क‍िया है. यह रेल लाइन नेपाल बॉर्डर के करीब बनेगी. इससे प्रोजेक्ट के पूरा होने से मुजफ्फरपुर, मिथिलांचल, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जैसे शहर जुड़ेंगे. इस प्रोजेक्ट को 4553 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से कनेक्टिविटी आसान होगी.

क्या-क्या फायेदा होगा

मंत्रिमंडल के अनुसार, “इनसे असंबद्ध क्षेत्रों को जोड़ने में लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा. मौजूदा लाइन क्षमता में वृद्धि होगी और परिवहन नेटवर्क में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप आपूर्ति श्रृंखला सुव्यवस्थित होगी और आर्थिक विकास में तेजी आएगी.” नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सेक्शन के दोहरीकरण से नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी. साथ ही मालगाड़ियों के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही भी आसान होगी, जिससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा. मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से दो महत्वाकांक्षी जिलों (सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर) के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे 388 गांवों और लगभग नौ लाख लोगों को सेवा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: कल से छपरा-लखनऊ रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत, जानें डिटेल

BPSC: इंतजार खत्म, बिहार में लगभग 40 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version