प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान पहुंचेंगे
संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान पहुंचेंगे.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 11 वर्षों में 52वीं बार बिहार आना इस राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, प्रदेश को बड़ी सौगात देकर जाते हैं. इस बार भी बिहार को करीब 9500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ मिलेगा.डॉ जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात देंगे, जिससे कई जिलों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी. यह योजना राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पिछले नौ महीनों में यह प्रधानमंत्री का छठा बिहार दौरा है. इससे पहले वे दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और विक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं. अब सीवान में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सारण, सीवान और गोपालगंज के लोग उत्साहित हैं . डॉ जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नये भारत के निर्माणकर्ता के रूप में वैश्विक मंच पर सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान