पटना. बेगूसराय में संपन्न मोइनुल हक कप फॉर बिहार सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पटना जिले की टीम के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टॉफ को पटना फुटबॉल संघ द्वारा सम्मानित किया गया. स्काडा बिजनेस सेंटर में पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को किट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पूर्व संतोष ट्रॉफी संतोष कुमार और महताब सिद्दिकी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें