मार्च 2028 तक नये रंग-रूप में तैयार हो जायेगा मोइनुल हक स्टेडियम

क्रिकेटरों के खुशखबरी. सबकुछ ठीक रहा तो मोइनुल हक स्टेडियम वर्ष 2028 तक नये रंग-रूप में बन तैयार हो जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया तेजी से जारी है.

By DHARMNATH PRASAD | April 5, 2025 1:14 AM
feature

धर्मनाथ, पटना़ क्रिकेटरों के खुशखबरी. सबकुछ ठीक रहा तो मोइनुल हक स्टेडियम मार्च, 2028 तक नये रंग-रूप में बन तैयार हो जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया तेजी से जारी है. दो-तीन माह में मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया जारी होगी़ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण में कुछ पेच है़ इसके दूर होते ही मोइनुल हक स्टेडियम को तोड़ने का काम शुरू हो जायेगा.

स्टेडियम की डिजाइन में बदलाव

स्विमिंग पूल और आवासीय फ्लैट बनेंगे

लखनऊ की आर्टिटेक्ट कंपनी तैयार कर रही डिजाइन

निर्माण कार्य में कई कंपनियां दिखा रहीं दिलचस्पी

मोइनुल हक स्टेडियम के पुननिर्माण के काम में देश की कई प्रमुख निर्माण कंपिनयां दिलचस्पी दिखा रही हैं. बीसीए से मिली जानकारी के अनुसार, एल एंड टी, आहलूवालिया सहित कई कंपनियों ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण काम को करने का प्रस्तवा दिया है़ इस पर मंथन चल रहा है़

इनकी वजह से पुनर्निर्माण में हो रही देरी

सूत्रों ने बताया कि मेट्रो वर्क, कुदमकुआं थाना और साई सेंटर की वजह से मोइनुल हक स्टेडियम के काम के शुरू होने में देरी हो रही है़ उन्होंने बताया कि कदमकुआं थाना को हटाने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है़ वहां से आश्वासन मिला है कि जल्द ही कदमकुआं थाना को मोइनुह हक स्टेडियम से शिफ्ट कर दिया जायेगा़ वहीं, मेट्रो वर्क के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version