चंद लोग चला रहे हैं सरकार
राजद सांसद ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि सरकार कार्रवाई के पक्ष में नहीं है. सुनने में आ रहा है कि जिन लोगों की ओर से गोलीबारी की गई है, सरकार उन्हें और सुरक्षा दे रही है. उनके हौसले और बुलंद होंगे. ऐसी घटनाएं बिहार में और देखने को मिलेंगी. मुख्यमंत्री की तबीयत अस्वस्थ है. चंद लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री को मामले पर सफाई देनी चाहिए. मीसा भारती ने कहा कि चंद लोग सरकार चला रहे हैं. इसमें कुछ ब्यूरोक्रेटस हैं, नेता हैं, तो कुछ इस तरह के तत्व हैं जो सरकार चला रहे हैं. सरकार को गिराने और बनाने वाले भी यही लोग हैं.
जंगलराज के सवाल पर भड़कीं सांसद
जगंलराज के सवाल पर मीसा भारती से कहा कि 60-70 राउंड गोलियां अब चल रहीं हैं और बात कर रहे हैं 20 साल पहले की. घटना अगर आज हुई तो आज की बात करिए. आज का जो मुख्यमंत्री है, आज के जो गृहमंत्री हैं, आज की जो स्थिति है हम उस पर बात करेंगे न. अगर पीछे की बात करनी है तो गांधी मैदान में आकर डिबेट करें. वही जंगलराज की देन है कि पांच-पांच यूनिवर्सिटी बिहार को मिली हुई है. अगर यूनिवर्सिटी देने वाला जंगलराज है, तो ऐसा जंगलराज सबको चाहिए. 60-70 राउंड गोलियां चलती हैं, दिन में भी लूटपाट हो जाती है. ऐसी स्थिति तो नहीं थी पहले.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर