मोकामा कांड पर भड़कीं मीसा भारती, नीतीश सरकार पर किया हमला

Mokama Firing: मीसा भारती ने कहा कि चंद लोग सरकार चला रहे हैं. इसमें कुछ ब्यूरोक्रेटस हैं, नेता हैं, तो कुछ इस तरह के तत्व हैं जो सरकार चला रहे हैं. सरकार को गिराने और बनाने वाले भी यही लोग हैं.

By Ashish Jha | January 24, 2025 1:01 PM
an image

Mokama Firing: पटना. मोकामा गोलीकांड को लेकर बिहार की नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. राजद सांसद मीसा भारती ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. 60-70 राउंड गोलियां चलीं हैं. सरकार को जांच करनी चाहिए. सच्चाई जनता के सामने आने चाहिए.

चंद लोग चला रहे हैं सरकार

राजद सांसद ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि सरकार कार्रवाई के पक्ष में नहीं है. सुनने में आ रहा है कि जिन लोगों की ओर से गोलीबारी की गई है, सरकार उन्हें और सुरक्षा दे रही है. उनके हौसले और बुलंद होंगे. ऐसी घटनाएं बिहार में और देखने को मिलेंगी. मुख्यमंत्री की तबीयत अस्वस्थ है. चंद लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री को मामले पर सफाई देनी चाहिए. मीसा भारती ने कहा कि चंद लोग सरकार चला रहे हैं. इसमें कुछ ब्यूरोक्रेटस हैं, नेता हैं, तो कुछ इस तरह के तत्व हैं जो सरकार चला रहे हैं. सरकार को गिराने और बनाने वाले भी यही लोग हैं.

जंगलराज के सवाल पर भड़कीं सांसद

जगंलराज के सवाल पर मीसा भारती से कहा कि 60-70 राउंड गोलियां अब चल रहीं हैं और बात कर रहे हैं 20 साल पहले की. घटना अगर आज हुई तो आज की बात करिए. आज का जो मुख्यमंत्री है, आज के जो गृहमंत्री हैं, आज की जो स्थिति है हम उस पर बात करेंगे न. अगर पीछे की बात करनी है तो गांधी मैदान में आकर डिबेट करें. वही जंगलराज की देन है कि पांच-पांच यूनिवर्सिटी बिहार को मिली हुई है. अगर यूनिवर्सिटी देने वाला जंगलराज है, तो ऐसा जंगलराज सबको चाहिए. 60-70 राउंड गोलियां चलती हैं, दिन में भी लूटपाट हो जाती है. ऐसी स्थिति तो नहीं थी पहले.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version