Mokama Shootout: लालू यादव के राज में लोग दिन में निकलने से डरते थे, गिरिराज सिंह ने राजद पर लगाया गंभीर आरोप

Mokama Shootout: मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी पर विपक्षी नेता बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

By Paritosh Shahi | January 24, 2025 2:48 PM
an image

Mokama Shootout: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर हमले की घटना पर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में जंगलराज का आरोप लगाया, तो केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू राज की याद दिला दी. गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बात करना अच्छा नहीं लगता. तेजस्वी यादव लालू यादव के लड़के हैं. उन्हें अपने पिता जी के शासनकाल को याद करना चाहिए. उन दिनों नवविवाहित पति और पत्नी को दिन में निकलने में डर लगता था. सीएम नीतीश कुमार के राज में कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, उसे सजा देने का काम किया जाएगा. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.”

दो आरोपी गिरफ्तार

मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोनू-मोनू गैंग से सोनू और अनंत सिंह गुट से रौशन को गिरफ्तार किया गया है. मोनू फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मोकामा में शुक्रवार सुबह फायरिंग की घटना सामने आने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर पटना के एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल पर जांच की जा रही है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल थानाध्यक्ष के साथ-साथ डीएसपी मौके पर हैं. मामले की जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बुधवार को हुई थी गोलीबारी

मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार को भारी गोलाबारी हुई थी. घटना के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने फायरिंग की थी. इसके जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चली थी, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. बताया गया कि अनंत सिंह के दो समर्थकों को भी गोली थी. इस घटना में ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू पर आरोप लगाए गए हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: School Closed: पटना में इस दिन तक बंद रहेगा स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश

तेजस्वी ने साधा था निशाना

बिहार के मोकामा में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गोलियां चलने की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी पार्टी और बिहार सरकार पर निशाना साथ था. उन्होंने कहा था कि कई राउंड गोलियां चलने और अपराधियों के खुलेआम इंटरव्यू देने की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ऐसे एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं देंगे तेजस्वी यादव, RJD का बड़ा फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version