Mokama simaria six lane bridge: मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन जल्द होने वाला है. मोकामा के औंटा से बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा पर यह सिक्स लेन पुल (Aunta simaria bridge) बना है. राजेंद्र पुल के समानांतर बने इस पुल पर अभी एक लेन से वाहनों का आना-जाना जारी है. दूसरे लेन का काम भी अब अंतिम ही चरण में है. अब पूरी तरह यह पुल चालू हो जाएगा जिससे कई जिलों के लोगों को पटना आने-जाने में भी सहूलियत होगी.
मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल होगा चालू
मोकामा-सिमरिया सिक्स लेन पुल चालू होगा तो बेगूसराय और मोकामा के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा. अभी राजेंद्र पुल पर आवागमन के लिए वनवे का इस्तेमाल हो रहा है. भारी वाहनों की भी एंट्री बंद है. नये सिक्स लेन पुल के चालू होने पर उत्तर बिहार जाने के लिए भारी वाहनों को कम दूरी पड़ेगी.
ALSO READ: Patna Rain: पटना में बारिश कब होगी? बिहार में मानसून की एंट्री के बाद राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या लोग वर्षों से झेलते आ रहे हैं. अब नया सिक्स लेन पुल चालू होगा तो इसपर वाहन फर्राटा भरेंगे. पूर्णिया-भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को पटना जाने में अब यहां जाम का झंझट नहीं मिलेगी. वर्तमान में जो सिक्स लेन पुल का एक लेन चालू है, छोटे वाहन आसानी से उस होकर अपना सफर तय कर रहे हैं. अगले महीने पुल पूरी तरह चालू हो जाएगा.
पीएम मोदी जाकर कर सकते हैं उद्घाटन
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने भी बिहार आ सकते हैं. संभवत: पीएम मोदी इस पुल पर जाकर इसका उद्घाटन करेंगे. इसलिए तैयारी भी जोरों पर है. बचे हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है. बता दें कि औंटा व सिमरिया के बीच सिक्स लेन पुल गंगा नदी पर बन रहा है और 1.86 किलोमीटर इस पुल की लंबाई है. इसके अलावा 6.28 किलोमीटर का एप्रोच रोड है.
हथिदह स्टेशन के पास स्टील पुल बन रहा
जानकारी है कि हथिदह स्टेशन के पास रेलवे लाइन के ऊपर स्टील पुल बन रहा है.जिसका काम अंतिम चरण में हैं. यह पुल बनकर तैयार हो जाएग तो सिक्स लेन पुल का सीधा संपर्क इससे हो जायेगा. एनएच 31 से कनेक्टिविटी होने से बख्तियारपुर से मोकामा होते हुए सिमरिया, बेगूसराय जाने की सुविधा बेहतर होगी. सिमरिया घाट आने वालों को भी सहूलियत होगी. उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.