Video: बिहार के मोकामा-बेगूसराय के बीच बने नये सिक्स लेन केबल पुल पर जल्द ही गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. बिहार का यह सबसे बड़ा सिक्स लेन केबल पुल है. राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा में बने इस पुल और इसके एप्रोच रोड़ की लंबाई 8 किलोमीटर से अधिक है. अब जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. कई जिलों का सफर इस पुल से आसान हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें

