विधानमंडल का माॅनसून सत्र: 22 जुलाई से होगा शुरू, जानें क्यों हैं ये सत्र खास… 

विधानमंडल का माॅनसून सत्र के पहले दिन नये सदस्य का शपथ और शोक प्रकाश भी रखा जायेगा

By RajeshKumar Ojha | July 18, 2024 8:00 PM
an image

विधानमंडल का माॅनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा. सत्र के पहले दिन दोनों ही सदनों में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी . सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले,इसके लिए गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में प्रेस दीर्घा समिति की बैठक हुई .

इस बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन कार्यवाही के दौरान सरकार की ओर से दिये जा रहे जवाब को समाचार में प्रमुखता से जगह मिलनी चाहिए. सत्र के पहले दिन नये सदस्य का शपथ और शोक प्रकाश भी रखा गया है. दूसरे दिन मंगलवार 23 जुलाई और तीसरे दिन बुधवार 24 जुलाई को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य लिये जायेंगे.

गुरुवार 25 जुलाई को 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद -विवाद , मतदान एवं विनियोग विधेयक पेश किये जायेंगे. सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version