Bihar News: सरकारी स्कूलों से कटेंगे साढ़े तीन लाख बच्चों के नाम, नहीं मिलेगा इन योजनाओं का लाभ
Bihar News: बिहार में 3 लाख 55 हजार बच्चों ने दोहरा नामांकन ले रखा है, उन्हें चिन्हित कर उनका नामांकन रद्द करने की तैयारी चल रही है. अकेले पटना में ही 9 हजार से ज्यादा ऐसे बच्चों की पहचान की गई है.
By Anand Shekhar | November 10, 2024 8:31 PM
Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में 3,55,700 बच्चे ऐसे हैं, जिनका नामांकन डबल है. यानी ये बच्चे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक साथ नामांकित हैं. अकेले पटना जिले में अब तक 9,310 ऐसे बच्चों की पहचान की गई है. पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने ऐसे बच्चों की पहचान की है. इन बच्चों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन कराया है. विभागीय स्तर पर आधार कार्ड के जरिए ऐसे और बच्चों की पहचान की जा रही है. अब इन बच्चों का सरकारी स्कूलों से नामांकन रद्द करने की तैयारी चल रही है.
इन योजनाओं से बच्चे होते हैं लाभान्वित
जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इसमें बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति, इंटर उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत 25 -25 हजार रुपये छात्रवृति, इसके अलावा साइकिल और पोशाक योजना आदि शामिल है. इन सभी योजनाओं की राशि विद्यार्थियों खाते में डायरेक्ट बेनिफिशयल ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम भेजी जाती है. नामांकन रद्द किये जाने के बाद छात्रों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
आधार कार्ड से होती है दोहरी नामांकन लेने वाले की पहचान
जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी निजी स्कूलों को नामांकित बच्चों का आधार कार्ड के साथ ई-शिक्षा पोर्टल पर पूरी जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया है. बच्चों के आधार कार्ड के तहत ऐसे बच्चों की पहचान की जा सके जिन्होंने सरकारी एवं निजी स्कूलों में नामांकन लिया है. दो स्कूलों में नामांकन अभिभावक अपने बच्चों का सरकारी योजना का लाभ लेने के लिये कराते हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आधार कार्ड के माध्यम से दोहरी नामांकन लेने के बच्चों की पहचान आसानी की जा सकती है. इसलिए सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है गया है. जिन्होंने दोहरी नामांकन लिया उनका नाम सरकारी स्कूल से काटा जायेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.