पटना सिटी. फोरलेन, एनएच व संपर्क पथ पर सड़क जाम नहीं हो, इसके लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर रविवार को पटना मसौढ़ी मोड़ से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. टीम ने विरोध व तनातनी के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. लगभग दो दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाया गया. दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर बसाती, इसके बाद उजाड़ती. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मसौढ़ी मोड़ से लेकर जीरो माइल के बीच अतिक्रमण हटाया गया है. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के अतिक्रमण हटाओ दल के प्रभारी बिट्टू कुमार ने बताया कि जेसीबी,टीपर और रामकृष्ण नगर थाना पुलिस के बल के साथ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सड़कों पर लगी बस और ट्रक के साथ अन्य वाहनों को भी हटाया गया. अभियान से अफरा-तफरी मच गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें