मोटर जला, 12 दिनों से जलापूर्ति ठप

patna news: दानापुर. भीषण गर्मी में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले 12 दिनों से तकियापर स्थित पीएचइडी कार्यालय परिसर का जलापूर्ति पंप का मोटर जल गया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 19, 2025 12:20 AM
feature

दानापुर. भीषण गर्मी में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले 12 दिनों से तकियापर स्थित पीएचइडी कार्यालय परिसर का जलापूर्ति पंप का मोटर जल गया है. जिससे नगर परिषद के आधा दर्जन मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि 12 दिन से यह समस्या बनी हुई है. इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई उचित पहल और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. विभाग के कनीय अभियंता मुख्तर आलम अंसारी ने बताया कि जलापूर्ति पंप से बालू फेंकने के कारण 40 एचपी के मोटर को बदल कर 25 एचपी का मोटर लगाकर पेयजलापूर्ति मुहैया कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 12 जून को पंप के जले मोटर को मरम्मत कर लगाया गया और 14 जून को मोटर जल गया. उन्होंने बताया कि बोरिंग से बालू फेंक रहा है और बोरिंग फेल हो गया है. विभाग को पत्र भेजकर नया बोरिंग करने के लिए कहा गया है.

आनंद बाजार में नवनिर्मित पंप हाउस का शुभारंभ

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version