दानापुर. भीषण गर्मी में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले 12 दिनों से तकियापर स्थित पीएचइडी कार्यालय परिसर का जलापूर्ति पंप का मोटर जल गया है. जिससे नगर परिषद के आधा दर्जन मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि 12 दिन से यह समस्या बनी हुई है. इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई उचित पहल और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. विभाग के कनीय अभियंता मुख्तर आलम अंसारी ने बताया कि जलापूर्ति पंप से बालू फेंकने के कारण 40 एचपी के मोटर को बदल कर 25 एचपी का मोटर लगाकर पेयजलापूर्ति मुहैया कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 12 जून को पंप के जले मोटर को मरम्मत कर लगाया गया और 14 जून को मोटर जल गया. उन्होंने बताया कि बोरिंग से बालू फेंक रहा है और बोरिंग फेल हो गया है. विभाग को पत्र भेजकर नया बोरिंग करने के लिए कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें