संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज ने उन्नत तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइइएलआइटी) पटना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में शैक्षणिक और अनुसंधान साझेदारी को बढ़ावा देना है. इस समझौता ज्ञापन पर प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और एनआइइएलआइटी पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) नितिन कुमार पुरी ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया. यह आयोजन डीन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग आलोक जॉन और एनआइइएलआइटी के संयुक्त निदेशक और वैज्ञानिक-डी मनीष कुमार झा की उपस्थिति में हुआ. यह सहयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, आइओटी, ब्लॉकचेन और बिग डेटा जैसे उभरते क्षेत्रों में शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के अवसरों को बढ़ाने के लिए बनाया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी संकाय की डीन और कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग की प्रमुख डॉ भावना सिन्हा ने किया. इस अवसर पर डॉ अमृता चौधरी, मनीषा प्रसाद, प्रमुख, पूनम ए लकड़ा, डॉ प्रियदर्शिनी, सुष्मिता चक्रवर्ती, प्रवीण कुमार और ब्रज किशोर प्रसाद मौजूद थे. इस साझेदारी से उन्नत कंप्यूटिंग और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में छात्रों और शिक्षकों के लिए नये रास्ते खुलने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें