Bihar Politics: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे के जरिए बिहार में क्या संदेश देना चाहती है कांग्रेस, जानें क्या है तैयारी

Bihar Politics: कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. संगठन में भी बदलाव किया जा रहा है. इसी कड़ी में पार्टी ने 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी को अपने साथ लेने का फैसला किया है. आइये जानते हैं कांग्रेस की रणनिति क्या है?

By Paritosh Shahi | January 30, 2025 3:12 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके तहत सभी दलों की नजर विरोधियों के वोट बैंक पर है. सभी दल एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की जुगत में हैं. इस बीच, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने जदयू को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि भगीरथ मांझी के जरिए कांग्रेस की नजर महादलित जातियों, खासकर मांझी समुदाय को साधने की है. दरअसल, दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इसी माह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पटना दौरे के क्रम में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में उनके गांधी के साथ मंच साझा करने के बाद ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि भगीरथ मांझी अब बिहार में कांग्रेस की नैया को पार करने के लिए भगीरथ प्रयास करेंगे.

6 जिलों में है मांझी समाज की अच्छी खासी संख्या

गया जिले के गहलौर गांव के रहने वाले भगीरथ मांझी मुसहर जाति से आते हैं। गया और जहानाबाद में मुसहर जाति की संख्या अधिक है. इसके अलावा उत्तर बिहार के कोसी सीमांचल में सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मांझी समाज की संख्या ज्यादा है. एनडीए के पास हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के रूप में मुसहर या मांझी समाज का बड़ा चेहरा है.

मांझी फिलहाल केंद्रीय मंत्री हैं. जहानाबाद और गया में मांझी समाज का वोट बैंक जीतन राम मांझी का माना जाता है. बिहार की राजनीति में भगीरथ मांझी का प्रदेश की राजनीति में कोई बड़ा नाम नहीं है और न इनका अपने ही इलाके में कोई बड़ा प्रभाव है. ऐसे में यह कांग्रेस की नैया को पार कराने में बड़ा ‘मांझी’ बन जाएं, इसकी उम्मीद फिलहाल नहीं दिखती है. बता दें कि बिहार सरकार ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव में सरकार ने काफी काम करवाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- चुनाव में होगा लाभ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि भगीरथ मांझी के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इनके व्यक्तित्व और कृतित्व का लाभ कांग्रेस को होगा. बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव में अभी काफी देर है. कांग्रेस भगीरथ मांझी को अपने साथ ले आई है लेकिन वह इसका कितना लाभ उठा पाती है, इसका पता चुनाव के बाद ही चलेगा.

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: पत्रकार की पिटाई पर बिफरे तेजस्वी यादव , बोले- हमारी सरकार होती तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version