महात्मा गांधी सेतु पर चलते-चलते धू-धूकर जलने लगी बस, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान, देखें वीडियो
Patna News: महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार की शाम एक बस में चलते-चलते अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है.
By Anand Shekhar | February 18, 2025 7:17 PM
Bihar News: पटना को हाजीपुर से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. पुल के पाया नंबर चार के समीप वैशाली से पटना की ओर जा रही सीएनजी बस में आग लग गई. यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. घटना के वक्त बस में कई यात्री सवार थे. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, तेरसिया मोड के पास बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस में आग लग गई. इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो आग लगते ही बस से कूदने लगे और किसी तरह अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना की पुलिस तथा तीन फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाया. बस हाजीपुर जंक्शन से पैसेंजर लेकर पटना जंक्शन जा रही थी. बस में आग लगते ही बस चालक और खलासी मोके से फरार हो गया. 11 जनवरी को भी महात्मा गांधी सेतु पर बस में आग लगी थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.