‘जहां डॉक्टर बलात्कारी होता है वहां…’ सांसद पप्पू यादव चिकित्सकों पर बमके, उठाए ये 3 सवाल…

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से बेहद नाराज हैं. उन्होंने कोलकाता दुष्कर्म व हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों को भी घेरा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 18, 2024 2:30 PM
an image

Kolkata Doctor Case: कोलकाता में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने के मामले में देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा व्याप्त है. चिकित्सकों का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. देशभर के डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर चले गए. बिहार में शनिवार को करीब दो लाख से अधिक मरीजों को ओपीडी की सेवा नहीं मिल सकी. केवल पटना के ही सरकारी अस्पतालों में 70000 से अधिक ऑपरेशन टल गए. वहीं IMA के इस देशव्यापी हड़ताल और चिकित्सकों के द्वारा घटना के विरोध में उठाए जा रहे कदम पर अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आयी है और उन्होंने डॉक्टरों के रवैये पर ही सवाल खड़े किए हैं.

पप्पू यादव ने कौन-कौन से सवाल उठाए?

डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय जीते पप्पू यादव बिफरे हुए हैं. पूर्णिया सांसद ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने X पर इस मुद्दे से जुड़े कई सवाल खड़े किए. सांसद ने पूछा कि ‘डॉक्टरों ने हड़ताल कर 12 लोगों को जान से मार डाला! इस नरसंहार का ज़िम्मेदार कौन?’ इसके साथ ही पप्पू यादव ने कुछ और सवाल उठाए और पूछा कि ‘ अगर कोलकाता वाले गैंगरेप में डॉक्टर ही शामिल पाए गए तो सारे डॉक्टर उस रेप की ज़िम्मेदारी लेंगे! जहां भी डॉक्टर बलात्कारी होता है, वहां यही डॉक्टर समाज को सांप क्यों सूंघ जाता है?’

ALSO READ: VIDEO: पप्पू यादव के समर्थक व अंगरक्षक जब जान जोखिम में डालकर दौड़े, चलती राजधानी ट्रेन में देखिए क्या हुआ…

डॉक्टरों को पप्पू यादव ने दी सलाह, समझाया धर्म

गौरतलब है कि कोलकाता दुष्कर्म मामले को लेकर देशभर की राजनीति भी गरमायी हुई है. सांसद पप्पू यादव ने एक के बाद एक करके पहले भी कई ट्वीट इस मामले को लेकर किए हैं. पप्पू यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ”किसी भी बेटी का रेप और हत्या असहनीय है. हर बलात्कारी हत्यारे को दो महीने में फांसी हो, पर जिस तरह से डॉक्टर समाज आंदोलन के नाम पर उपचार बंद कर लोगों की जान ले रहा है वह कम बड़ा अपराध है? डॉक्टर बंधुओं इलाज करना आपका धर्म है। न कर अधर्मी बन रहे हो आप! डॉक्टर समाज महापाप से बचे!”

भाजपा को भी पप्पू यादव ने घेरा

भाजपा को भी पप्पू यादव ने अपने ट्वीट के जरिए घेरा है और आसाराम और राम रहीम को पैरोल पर रिहा होने पर सवाल खड़े किए हैं. पप्पू यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘पारू हो या, मधुबनी की बेटी या कोलकाता की महिला डॉक्टर उनके बलात्कारियों को दो माह में फांसी की सजा दो अन्यथा, राजनीतिक लाभ के लिए लोभी पार्टियां आसाराम और राम रहीम की तरह उन्हें बार-बार पैरोल या, फ़रलो पर रिहा कर बेटियों की अस्मिता का मज़ाक़ उड़ाती रहेंगी.’

केंद्र सरकार ने दिया भरोसा, डॉक्टरों से की अपील

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. मामले का आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सीबीआई के पास यह मामला गया है. इधर, डॉक्टरों की नाराजगी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को यह भरोसा दिया है कि डॉक्टरों की मांग को लेकर कमेटी बनेगी और सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों से भी सुझाव मांगे जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version