राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में उद्घाटन के 21 दिन बाद सोमवार को एमआरआइ जांच की सुविधा शुरू कर दी गयी है. पहले दिन कुल नौ मरीजों की जांच की गयी. इनमें अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले कुछ मरीज थे तो कुछ मरीज पहले से अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं. यह व्यवस्था पीपीपी मोड पर की गयी है. यहां बाहरी मरीज भी एमआरआइ जांच करा सकेंगे. मेडिकल कॉलेज के अलावा छोटे सरकारी अस्पतालों में राज्य में पहली बार किसी अस्पताल में एमआरआइ जांच की व्यवस्था हुई है. इसका उद्घाटन 30 जून को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया था. अस्पताल के निदेशक डॉ सरसीज नयनम ने कहा कि यहां मात्र 2500 रुपये में एमआरआइ से जांच हो सकेगी. जांच में खासकर एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन बाहरी मरीजों को लौटाया नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें