मुकेश सहनी ने आरएसएस का नाम लेकर बीजेपी पर कसा तंज, पढ़िए आरक्षण पर क्या कहा…

मुकेश सहनी ने आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले हमलोगों का छुआ पानी भी नहीं पीते थे

By RajeshKumar Ojha | May 10, 2024 6:58 PM
an image

मुकेश सहनी ने शुक्रवार को अपनी चुनावी सभा में आरक्षण को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी आरएसएस का मुखौटा है. भाजपा के पीछे आरएसएस है और आरएसएस कभी नहीं चाहता कि गरीबों और पिछड़ों का आरक्षण हो. सहनी ने आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले हमलोगों का छुआ पानी भी नहीं पीते थे. उन्होंने इस चुनाव को बड़ी लड़ाई बताते हुए कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है जब संस्थाएं नहीं होगी तो आरक्षण समाप्त ही हो जाएगा.

सहनी ने झारखंड सीएम को लेकर क्या कहा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ाई लड़ने वाले ऐसे लोग पूरे देश मे होने चाहिए. हेमंत जी ने आपकी लड़ाई लड़ी, इस कारण वे जेल भेज में हैं. बीजेपी का समर्थन कर देते तो वे भी मस्ती करते रहते. सहनी ने कहा कि बीजेपी आज पैसे के बल पर एमएलए , एम पी खरीद ले रही है. सहनी ने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने वाले या भाजपा के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डाल दिया जा रहा है या परेशान किया जा रहा है. हमारे भी चार विधायक खरीद लिए गए और सरकार से भी बाहर कर दिया गया. उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों की सरकार बनेगी तभी गरीबों का कल्याण होगा.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election: इस गांव के लोग 23 साल बाद अपने बूथ पर करेंगे वोटिंग, पढ़िए पूरी कहानी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version