Mukesh Sahani: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने-अपने गठबंधन और सीटों को लेकर मंथन में जुटे हैं. इसी कड़ी में वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मधेपुरा के आलमनगर में अपनी पार्टी का दावा ठोकते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब निषाद समाज के 40 विधायक होंगे, तो किसी को भी तोड़ना आसान नहीं होगा और समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री भी बन सकता है.
आलमनगर सीट पर VIP ने ठोका दावा
रविवार को मधेपुरा के आलमनगर पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा कि इस क्षेत्र में निषाद समाज की संख्या काफी अधिक है, इसलिए उनकी कोशिश होगी कि आलमनगर से VIP का विधायक चुना जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके चार विधायकों को तोड़ लिया, लेकिन जब 40 विधायक होंगे, तो ऐसी स्थिति नहीं रहेगी.
निषाद आरक्षण के लिए जारी रहेगा संघर्ष
मुकेश सहनी ने कहा कि उनका संघर्ष निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए जारी रहेगा. उन्होंने समाज के लोगों से वोट की ताकत समझने की अपील करते हुए कहा कि “अगर अपने समाज के लीडर को मौका देंगे, तो समाज आगे बढ़ेगा.” उन्होंने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जब समाज ने उन्हें नेता बनाया, तो उन्होंने भी अपने समाज के लिए काम किया.
सरकार बनाने की ताकत रखता है निषाद समाज
VIP प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने चार विधायक बनाकर यह दिखा दिया है कि निषाद समाज अब सिर्फ मछली पकड़ने वाला नहीं, बल्कि सरकार बनाने वाला भी है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि सही उम्मीदवार को चुनना जरूरी है, ताकि समाज के अधिकारों की रक्षा हो सके.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
भविष्य की रणनीति पर फोकस
बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन मुकेश सहनी के इस दावे से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब देखना होगा कि VIP को महागठबंधन में कितनी सीटें मिलती हैं और क्या निषाद समाज अपनी राजनीतिक ताकत को और मजबूत कर पाता है.