PM मोदी के बिहार आने से ठीक पहले मुकेश सहनी की पार्टी ने साधा निशाना, VIP ने पूछे ये पांच सवाल

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा से ठीक पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने पांच तीखे सवाल दागे हैं. पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने मल्लाहों के हक, रोजगार, आरक्षण और गठबंधन में धोखे को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 12:58 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बिहार यात्रा से पहले मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री से पांच तीखे सवाल पूछे हैं. इन सवालों में मल्लाह समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व से लेकर बिहार में बेरोजगारी, अपराध और पलायन जैसे मुद्दे शामिल हैं.

‘हमने सत्ता दिलाई, आपने साथियों को ही लूटा’: VIP का पहला सवाल

VIP प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मल्लाह समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके गठबंधन को भारी समर्थन दिया। VIP के समर्थन से ही एनडीए सत्ता में लौटी, लेकिन बदले में भाजपा ने हमारे तीन विधायक तोड़ लिए और पार्टी को ‘विधायक विहीन’ कर दिया। उन्होंने पूछा, “जो अपने सहयोगियों का नहीं हुआ, वो देश का कैसे होगा?”

‘मल्लाहों को आरक्षण कब?’

दूसरे सवाल में VIP ने पीएम मोदी से पूछा कि जब मल्लाह समाज ने भाजपा को वोटों से झोली भर दी, तो बदले में उन्हें क्या मिला? आज तक उन्हें आरक्षण क्यों नहीं दिया गया जबकि यह वर्षों पुरानी मांग है।

‘बिहार के नौजवान अब भी पलायन को मजबूर क्यों?’

तीसरे सवाल में प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के युवाओं ने रोजगार की उम्मीद में भाजपा को वोट दिया था, लेकिन उन्हें आज भी दूसरे राज्यों में काम ढूंढना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा, “कब मिलेगा बिहार में स्थायी रोजगार?”

‘बलात्कार और हत्याएं, अपराध पर सरकार कब सख्त होगी?’

VIP का चौथा सवाल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर था। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में हर दिन रेप और मर्डर की खबरें आती हैं, लेकिन केंद्र सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। “पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा?” — यही पूछ रही है बिहार की जनता।

‘फैक्ट्रियों का वादा कब होगा पूरा?’

पांचवें सवाल में प्रवक्ता ने छठ और दिवाली पर ट्रेनों में जानवरों की तरह ठुंसे प्रवासियों का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार के लाखों मजदूर हर त्यौहार पर घर लौटते हैं और फिर रोजगार के लिए बाहर चले जाते हैं। आखिर बिहार में उद्योग कब लगेंगे?”

Also Read: स्कूल में मास्टर साहब कर रहे थे बड़ा खेल, अब शिक्षा विभाग ने ले लिया तगड़ा ऐक्शन

VIP ने जताई उम्मीद, मांगा जवाब

देव ज्योति ने कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा इन सवालों के जवाब बिहार की जनता के सामने रखेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “घोषणाएं तो होंगी, लेकिन जवाब देना जरूरी है, क्योंकि अब जनता सिर्फ भाषण नहीं, हिसाब मांग रही है।”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version