निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में गरजे मुकेश सहनी, बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात
Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जोरदार हमला बोला.
By Anshuman Parashar | November 2, 2024 9:43 PM
Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे भाजपा के साथ जाएंगे तो आने वाली नस्लें बर्बाद हो जाएंगी.
VIP प्रमुख ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बेगूसराय में काली पूजा समारोह में भाग लेते हुए खुद को समाजवादी बताते हुए कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है और समाज को तोड़ने का काम करती है, जबकि उनकी पार्टी सबको साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने भाजपा को भारत जलाओ पार्टी करार देते हुए कहा कि यह हिंदुओं को भी डराने का कार्य कर रही है.
मुकेश सहनी ने विश्वास दिलाया
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब भाजपा सरकार में है, तो वे लोगों को क्यों डरा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि RSS के लोग नहीं चाहते कि गरीब, पिछड़े और दलित आगे बढ़ें वे इन्हें गुलाम बनाए रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और विश्वास जताया कि वह दिन दूर नहीं जब निषाद समाज अपनी पहचान स्थापित कर लेगा.
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि कुछ समय पहले तक निषाद समाज को कोई जानता नहीं था, लेकिन संघर्ष के माध्यम से उन्होंने अपनी पहचान बना ली है. समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने चार विधायक विजयी बनाए थे, लेकिन इस बार उनका लक्ष्य 40 विधायकों का है. उन्होंने कहा, जब विधायक अधिक होंगे, तो सरकार में हिस्सेदारी भी अधिक होगी और समस्याओं का समाधान भी तेजी से होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.