मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी CM, वीडियो वायरल

मुकेश सहनी का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. राजनीतिक पंडित इस वीडियो को लेकर कह रहे हैं कि मुकेश सहनी ने इशारों-इशारों में महागठबंधन में सीट शेयरिंग के पहले महागठबंधन में बड़ी डिमांड रख दी है.

By RajeshKumar Ojha | February 13, 2025 2:09 PM
an image

Mukesh Sahni बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है. छोटी-बड़ी हर पार्टी इसको लेकर अपने अपने स्तर से चुनावी की तैयारियों में जुट गई है. इन सबके बीच VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि ‘2025 में बिहार में महागठबंधन सरकार बनना तय है. सरकार बनी तो इस बार मैं डिप्टी CM बनूंगा. डिप्टी CM बनते ही आप सभी लोगों की सभी समस्याओं का भी समाधान हो जायेगा.

मुकेश सहनी का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. राजनीतिक पंडित इस वीडियो को लेकर कह रहे हैं कि मुकेश सहनी ने इशारों-इशारों में महागठबंधन में सीट शेयरिंग के पहले महागठबंधन में बड़ी डिमांड रख दी है. वायरल हो रहा वीडियो पटना के मसौढ़ी में बुधवार देर रात का बताया जा रहा है. मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को लेकर मसौढ़ी गए थे. वहां पर ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए ये बातें कही.

महागठबंधन से लोगों को उम्मीद हैं

मुकेश सहनी के बयान पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि ‘हर समाज के लोग बिहार में महागठबंधन से उम्मीद कर रहे हैं. हर किसी को यह पता है कि महागठबंधन ही उनको बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकती है.’

इधर, मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘महागठबंधन के नेता सपना देख रहे हैं. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, प्रत्याशियों के नाम भी तय नहीं हुए हैं. कौन चुनाव लड़ेगा-कौन नहीं, यह भी पता नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पद आपस में बांट रहे हैं.’

ये भी पढ़े… मटुकनाथ ने बताई जूली से जुड़ी वेस्टइंडीज की कहानी, पढ़िए कहां और किसके साथ रहती है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version