मुकेश सहनी का आरक्षण पर बड़ा बयान, तेलंगाना सरकार को दी बधाई और केंद्र पर उठाए सवाल

Mukesh Sahani: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने तेलंगाना सरकार के 42% आरक्षण के फैसले का समर्थन करते हुए इसे पूरे देश में लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरक्षण जनसंख्या के आधार पर होना चाहिए, ताकि वंचितों और पिछड़ों को उनका हक मिल सके. साथ ही, केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की अपील की.

By Anshuman Parashar | March 19, 2025 11:25 AM
an image

Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार द्वारा वंचितों और पिछड़ों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए तेलंगाना सरकार को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

तेलंगाना मॉडल को पूरे देश में लागू करने की मांग

मुकेश सहनी ने कहा कि VIP पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और तेलंगाना का यह मॉडल सभी राज्यों में लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह फैसला सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है और इससे समाज के वंचित वर्गों को सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सभी राज्यों में समान रूप से वंचित और पिछड़े वर्गों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, तब तक उनकी पार्टी इस मुद्दे को उठाती रहेगी. उनका मानना है कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

बिहार में लागू होगा तेलंगाना मॉडल? वीआईपी ने किया बड़ा वादा

मुकेश सहनी ने बिहार के लोगों से वादा किया कि यदि VIP की सरकार बनती है, तो राज्य में भी वंचित और पिछड़े वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार सही मायने में सामाजिक न्याय की पक्षधर है, तो उसे सभी राज्यों में पिछड़ों और वंचितों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की पहल करनी चाहिए.

VIP की मांग – सभी राज्यों में हो तेलंगाना मॉडल लागू

मुकेश सहनी ने स्पष्ट रूप से कहा कि VIP पार्टी तेलंगाना सरकार के आरक्षण बढ़ाने के निर्णय का पूरा समर्थन करती है और इसे देशभर में लागू करने की पुरजोर मांग करती है. उन्होंने अन्य राज्यों की सरकारों से भी अपील की कि वे तेलंगाना मॉडल को अपनाकर वंचित और पिछड़े वर्गों के हक में ठोस निर्णय लें.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

उन्होंने कहा कि VIP सामाजिक न्याय और पिछड़ों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत है और आगे भी इसी दिशा में मजबूती से काम करती रहेगी. उनकी पार्टी सभी राज्यों में पिछड़ों और वंचितों के लिए आरक्षण नीति को और प्रभावी बनाने के लिए लड़ाई जारी रखेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version