मुकेश सहनी ने एक्स पर किया पोस्ट
सहनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मेरे पिता जी की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनके खून के धब्बे हमारे घर की दीवारों पर लगे हैं. यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. हमारी आत्मा रो रही है. उन्होंने आगे लिखा कि यह दिन निषाद समाज के लिए ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता.
दोषियों को सख्त सजा दी जाए : सहनी
सहनी ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार सरकार से आग्रह किया हैं कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. जिसके रिप्लाई में बिहार पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है. जिसमें बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार मामले की जांच को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं.
Also Read: जीतन सहनी की हत्या पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा, कहा- टायर्ड नेता-रिटायर्ड अधिकारी कानून व्यवस्था संभालेंगे तो यही होगा अंजाम
क्या बताया एडीजी ने
एडीजी गंगवार ने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से मामले का अनुसंधान कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर भेजा गया. वरीय अधिकारी लगातार घटना पर नजर बनाये हुए हैं. जीतन सहनी दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित अपने घर में अकेले ही रहते थे. ग्राउंड फ्लोर पर घटना को अंजाम दिया गया. उनके कमरे से तीन ग्लास और बाहर एक बाइक बरामद हुई है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. जांच में सहयोग के लिए मुख्यालय से भी एसटीएफ की एक टीम भेजी गयी है. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर लोकेशन व आस पास के लोगों के बयान के आधार पर सभी कड़ियों को जोड़ते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.