Multi Model Hub: सीएम नीतीश ने किया मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन, मीडिया के सामने क्या बोले ?   

Multi Model Hub: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में मल्टी मॉडल हब और पहले स्मार्ट टनल का उद्घाटन कर दिया. इसके शुरू हो जाने से अब पटना जंक्शन के आस-पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं, उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश ने मीडियाकर्मियों के सामने बड़ा बयान भी दिया.

By Preeti Dayal | May 17, 2025 12:51 PM
an image

Multi Model Hub: पटनावासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बेहद खास तोहफा दिया. सीएम नीतीश की ओर से पटना में मल्टी मॉडल हब और पहले स्मार्ट टनल का उद्घाटन कर दिया गया. इसके शुरू हो जाने से अब पटना जंक्शन के आस-पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. 

उद्घाटन के बाद क्या बोले सीएम नीतीश ?

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास तोहफा पटनावासियों को देने के बाद कहा कि, यह बहुत ही खुशी की बात है. पहले कहां ये सब था, ये तो सब बनवाए थे, यहां से जाने का रास्ता, ई सब एक-एक चीज को हम देख रहे थे. सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि, उन्होंने जल्द ही मल्टी मॉडल हब को तैयार करने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह बनकर तैयार हो गया. इस दौरान उन्होंने डीएम डॉ. चंद्रशेखर को आदेश दिया कि, वह मीडियाकर्मियों को इसको अच्छी तरह से दिखाएं कि कितना अच्छे तरीके से बनकर तैयार हुआ है. 

लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज उद्घाटन तो कर दिया लेकिन आम लोगों के लिए इसकी शुरूआत 18 मई से होगी. बता दें कि, जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर और न्यू मार्केट एरिया में गाड़ियां रेंगती रहती हैं. यहां तक कि, पटना जंक्शन पर गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी अब तक नहीं थी. अब तक सिर्फ जीपीओ गोलंबर के पास ही ऑटो और बस स्टैंड था. कुल मिलाकर देखा जाए तो, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. तो वहीं, अब उद्घाटन के बाद पटना जंक्शन से खुलने वाले बसों को यही पार्क किया जाएगा. लोगों को जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

Also Read: Bihar Politics लालू यादव का शासनकाल ‘जंगलराज’ नहीं, गरीबों के लिए ‘मंगलराज’ था, पढ़िए मुकेश सहनी ने ऐसा क्यों कहा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version