नगर पालिका आम चुनाव 2022 के प्रथम चरण में 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत में चुनाव होने हैं. नगर परिषद में संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर और बिहटा शामिल है. वहीं नगर पंचायत में पालीगंज और पुनपुन शामिल है.
20 और 21 सितंबर को होगी स्क्रूटनी
नामांकन की अंतिम तिथि बीतने के बाद अब स्क्रूटनी 20 और 21 सितंबर को होगी. इसके बाद नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी. नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और प्रतीकों का आवंटन 25 सितंबर को होगा.
प्रथम चरण में 10 अक्तूबर को मतदान
प्रथम चरण में मतदान 10 अक्तूबर को होगा जबकि मतगणना 12 अक्तूबर को होगी. वहीं, दूसरे चरण में होने वाले पटना नगर निगम के चुनाव के लिए मंगलवार को 13 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया है. इससे पूर्व सात उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया था. इस तरह कुल 20 उम्मीदवारों ने पटना नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन करवा लिया है.
Also Read: Bihar News : बिहार के कई जिलों में आसमानी आफत का कहर, वज्रपात से 18 लोगों की हुई मौत
राज्य में 5499 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
दो चरणों में होनेवाले नगरपालिका चुनाव के पहले चरण का नामांकन कार्य सोमवार को समाप्त हो गया. पहले चरण में राज्य के 156 नगरपालिका क्षेत्रों में शनिवार तक 88 नगर पंचायतों में 5499 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया. पहली बार मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल हैं. नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार और बुधवार को की जायेगी.