Murder In Patna: अस्पताल संचालिका की मर्डर मिस्ट्री! इन लोगों पर जा रही शक की सुई, पति ने सुरभि के पिता से बोला था झूठ

Murder In Patna: पटना में दिनदहाड़ी गोली मारकर अस्पताल संचालिका की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी है. हालांकि, पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. सुरभि के पिता ने इन लोगों पर शक जताया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 24, 2025 9:26 AM
an image

Murder In Patna: राजधानी पटना में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित धनुकी मोड़ के पास एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सामने आने के बाद से ही प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की टीम दिनभर अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरा फुटेज को खंगालने में जुटी रही. रविवार की सुबह अस्पताल संचालिका का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया गया. रविवार की शाम तक पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. 

कमरे से खून की सफाई भी हुई

एएसपी ने इस मामले को लेकर बताया कि घटना से जुड़े किसी भी प्रकार का कोई फुटेज अभी तक नहीं मिला है. अगमकुआं थाना पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने संचालिका की साइलेंसर पिस्टल से गोली मारने की बात कही है. साथ ही हत्या के बाद सबूत छुपाने के लिए कमरे से खून की सफाई भी किए जाने की बात सामने आई है. इन सब को लेकर जांच जारी है. पुलिस ने घटना के समय मृतका के पति के नहीं रहने और मिलने वालों से भी पूछताछ कर चुकी है. 

सात साल पहले हुई थी शादी

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार बैठका के रहने वाले राजेश रौशन ने सुरभि राज से 7 मार्च 2018 को इंटर कास्ट लव मैरिज किया था. उनके दो बेटे हैं. दो दिन पहले ही छोटे बेटे का जन्मदिन मनाया गया था. उन्होंने बच्चों को बुआ के यहां बजरंगपुरी भेज दिया था.

पिता ने इन लोगों पर जताया शक

बता दें, सुरभि के पिता अगमकुआं में ही त्रिभुवन कॉम्पेलक्स में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दामाद राजेश रौशन से मोबाइल पर जानकारी मिली कि घर में सुरभि गिर कर बेहोश हो गई हैं. जानकारी मिलने के 15 मिनट के भीतर जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी आईसीयू में है. अस्पताल वाले बेटी को एम्स ले गए. रात में जानकारी मिली कि बेटी की मौत हो गयी है. सुरभि के पिता ने एशिया हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर शक जताया है.

ALSO READ: Love Affair: आधी रात घर के पीछे शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लड़की के पिता ने पहले की पिटाई फिर करा दी शादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version