“मुझे हारना मंजूर है, लेकिन खेल बड़ा खेलूंगी”, रोजगार सेवक की हत्यारी पत्नी को नहीं है पति के मर्डर का अफसोस
Murder News: मुजफ्फरपुर में हुए रोजगार सेवक की हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी ने स्वीकार किया है कि उसे अपने पति के मर्डर का कोई अफसोस नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 15, 2025 11:24 AM
Murder News: मुजफ्फरपुर शहर के चर्चित मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक मो. मुमताज अहमद हत्याकांड की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, पुलिस के सामने कई और सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं. मुमताज अहमद कथित तौर पर पटना में एक फ्लैट खरीदने की तैयारी में था. बताया जा रहा है कि इसी मकसद से उसने अपनी पत्नी के आभूषण और घर में रखी सारी नकदी अलमारी से हटा दी थी. पत्नी सबा फिरदौस को पिछले सात दिनों से अलमारी की चाबी नहीं मिल रही थी, जिससे उसे शक था कि पति उसका गहना बेचकर पटना में अपनी प्रेमिका के नाम पर फ्लैट खरीद रहा है.
“जान लेने का कोई अफसोस नहीं”
पुलिस ने जब सबा फिरदौस से पूछा कि क्या उसे पति की जान लेने का कोई अफसोस है, तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया. सबा ने बेबाकी से कहा कि उसका पति हैवान था और हमेशा उसे अपने पैर की जूती समझता था. उसने यह भी आरोप लगाया कि मुमताज अपने पास पिस्टल रखता था और धमकी देता था कि अगर वह उसके काम में ज्यादा दखल अंदाजी करेगी, तो उसे गोली मारकर हत्या कर देगा.
“मुझे हारना मंजूर है, लेकिन बड़ा खेल खेलूंगी”
सबा फिरदौस यूपीएससी की तैयारी करती थी. वह कई बार बीपीएससी की पीटी भी दी थी. वह अपने कमरे में दीवार पर स्लोगन लिखकर टांगी थी कि मुझे हारना मंजूर है, लेकिन बड़ा खेल खेलूंगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.