संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र में लेबर का काम करने वाले युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला का शव दीघा के 83 नंबर गेट स्थित रघुनाथपुर के पास मिला है. बुधवार की सुबह जब महिला का शव स्थानीय लोगों ने देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला की पहचान कुर्जी बालू पर किराये पर रहने वाली अनिशा कुमारी के रूप में हुई है. उसके पिता संतोष कुमार के बयान पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले जीतन राम को गिफ्तार कर लिया है. थानेदार ने बताया कि मृत महिला के परिजनों ने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. जीतन ने मारपीट कर उसकी हत्या की है. अनिशा के साथ लगातार मारपीट करता था. थानेदार ने बताया कि आरोपित जीतन पहले से शादीशुदा था और यह बात छिपा कर उसने छह महीने पहले अनिशा से लव मैरेज किया था. मृत युवती की मां ने बताया कि उसकी हत्या मुंह में बालू डाल कर की गयी है. आंख व नाक से खून निकल रहा था. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार पति से पूछताछ की जा रही है. उसने कहा कि मुझसे गलती हो गयी है, लेकिन हत्या का कारण नहीं बताया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई पता चला पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें