Muzaffarpur News हाई स्पीड बाइक पर स्टंटबाजी करते युवक – युवती का वीडियो वायरल

पुलिस की सोशल साइट्स पर आकर दोनों ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी. इसके बाद भी पताही एयरपोर्ट में रील्स बनाने वाले की संख्या कम नहीं हुई.

By RajeshKumar Ojha | January 22, 2025 11:35 PM
an image

Muzaffarpur News हाई स्पीड बाइक पर स्टंटबाजी करते एक युवक- युवती का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 18 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक हाई स्पीड बाइक चला रहा है, उसपर उल्टी दिशा में युवती बैठी हुई है. युवक बाइक का अगला चक्का उठाकर करीब 200 मीटर तक स्टंटबाजी करते हुए दिख रहा है. इस दौरान उनकी बाइक की स्पीड 100 के आसपास रही होगी.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

जिस स्थिति में दोनों बाइक पर बैठे हुए हैं, उससे कहा जा रहा है कि दोनों के बीच में गहरी दोस्ती है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. वायरल वीडियो जब सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका जांच का आदेश दिया है. बाइक पर स्टंटबाजी करते दिख रहे दोनों युवक- युवती को चिन्हित करके उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है.

लाइक्स व व्यूज पाने के लिए कर रहे ये काम


जानकारी हो कि, पताही एयरपोर्ट परिसर में जो सड़क है उसपर प्रतिदिन रिल्स बनाने के लिए लड़के- लड़कियों की हुजूम जुटती है. लाइक्स व व्यूज पाने के लिए अपनी जान से खिलवाड़ करते हैं. पूर्व में पताही एयरपोर्ट पर स्टंटबाजी करने के मामले में काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस एक लड़की व लड़के को हिरासत में लेकर थाने लायी थी. उसका 25 हजार रुपये का फाइन काटा गया था.

ये भी पढ़े.. Anant Singh News: जिनके साथ हो महाकाल उसका क्या बिगाड़े काल? अनंत सिंह ऐसा क्यों कहा

साथ ही जिला पुलिस की सोशल साइट्स पर आकर दोनों ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी. इसके बाद भी पताही एयरपोर्ट में रील्स बनाने वाले की संख्या कम नहीं हुई. पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होने के कारण यहां रील्स बनाने वाले लड़के लड़कियों के अलावा असामाजिक तत्व के लड़के की भी जमघट लगती है. रील्स बनाने के चक्कर में अगर बाइक का बैलेंस बिगड़ता तो उनकी जान भी जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version