Muzaffarpur Shahi Litchi: दुनिया में मशहूर शाही लीची को मिली खास पहचान, GI टैग के बाद जारी हुआ डाक टिकट

Muzaffarpur Shahi Litchi: मुजफ्फरपुर की शाही लीची को जीआई टैग मिलने के बाद लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया था. इस बीच एक और नई पहचान शाही लीची के नाम जुड़ गई है. दरअसल, शाही लीची को लेकर डाक टिकट जारी कर दिया गया है, जिससे लोगों के बीच खुशी दिखी.

By Preeti Dayal | May 27, 2025 3:31 PM
an image

Muzaffarpur Shahi Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची दुनियाभर में मशहूर है. शाही लीची ने अपने टेस्ट और मिठास के कारण दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई. यह लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी है. दरअसल, मुजफ्फरपुर में जिस तरह की लीची की पैदावार होती है, वैसी दुनिया में कहीं नहीं होती. इन्हीं सभी खास कारणों की वजह से शाही लीची को जीआई टैग दिया गया. लेकिन, इस बीच एक और खास पहचान मिल गई है. दरअसल, अब डाक टिकट जारी कर दिया गया है.

इन मशहूर फलों को भी मिला डाक टिकट

जानकारी के मुताबिक, इस बार शाही लीची के साथ-साथ मिथिला के मखाना और मगध के मगही पान और भागलपुर के जर्दालु आम के लिए भी डाक विभाग के जरिये डाक टिकट जारी किया गया है. डाक टिकट जारी होने के बाद इन सभी फलों को एक नई पहचान मिली है. खबर की माने तो, इन सभी को लेकर अलग-अलग डाक टिकट प्रकाशित किया गया है, जिनका मूल्य 5 रुपये है. लेकिन, इन सभी टिकटों में मुजफ्फरपुर की शाही लीची का टिकट सबसे आकर्षित माना जा रहा है.

शहर और किसानों को भी नई पहचान

यह भी कहा जा रहा है कि, शाही लीची को लेकर डाक टिकट जारी कर दिए जाने के बाद मुजफ्फरपुर के लोगों के बीच खास उत्साह देखा जा रहा है. डाक टिकट के जारी होने पर इसकी पहचान में नया आयाम जुड़ा है. मुजफ्फरपुर की लीची दुनियाभर में फेमस है. वहीं, इस खास पहचान से शाही लीची के साथ-साथ शहर और वहां के किसानों को भी नई पहचान दी गई है, जो कि गर्व की बात मानी जा रही है.

Also Read: Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच तेजप्रताप ने दी तेजस्वी को बधाई, कहा- ‘मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version