नाबार्ड का 44 वें स्थापना दिवस मना संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) को अपने बेहतर कार्यो की हरेक वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर समीक्षा करनी चाहिए. अच्छी पहल की जानकारी लोगों को देनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग नाबार्ड की योजना को लेकर आगे आयें. उन्होंने नाबार्ड के प्रयासों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए कार्य की जानकारी दिए जाने पर भी जोर दिया. उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा शनिवार को मौर्यालोक परिसर स्थित कार्यालय में नाबार्ड के 44 वें स्थापना दिवस समारोह को उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे . उन्होंने नाबार्ड को स्थापना दिवस की बधाई दी.इस मौके पर सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने नाबार्ड की योजना सहकारिता को बढ़ावा देने में अच्छे तरीके से हो रहा है. उन्होंने इसे और बढ़ाने की जरूरत बतायी. नाबार्ड स्थापना दिवस के मौके पर पशुपालन विभाग की अपर मुख्य सचिव एन विजयालक्ष्मी एवं निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार अंशुल अग्रवाल ने भी नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की. नाबार्ड ने तीन वित्तीय वर्षों में बिहार में ग्रामीण विकास पर 33,411 करोड़ रुपये दिये : नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि नाबार्ड ने पिछले तीन वित्तीय वर्षो में बिहार में ग्रामीण विकास पर केंद्रित 33,411 करोड़ रुपये दिये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें