बिहार में पति के सामने बीच सड़क पर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, चीख सुनकर जुटे ग्रामीणों ने लुटेरे को धुना

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में सड़क पर लूट के दौरान महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 1, 2025 9:31 AM
an image

बिहार के नालंदा जिले में अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. अपराधियों ने देर शाम को बाइक सवार दंपति को घेरा और लूटपाट शुरू कर दिया. जब महिला ने लूट का विरोध किया तो दो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और पति के सामने ही उसकी इज्जत लूट ली. जब हंगामा हुआ तो ग्रामीण भागकर आए. एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

बाइक सवार को रोककर लूटा, विरोध करने पर किया सामूहिक दुष्कर्म

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के पास की यह घटना है. जब एक पति-पत्नी देर शाम को बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. अपराधियों ने बाइक सवार को रोका और लूटपाट की. दोनों की पिटाई भी की. जब पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित ने पूरी घटना के बारे में बताया है. पीड़ित ने कहा कि एकंगरसराय स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से वो अपने गांव लौट रहे थे. उनकी पत्नी साथ ही बाइक पर बैठी थी. अचानक विष्णुपुर गांव से पश्चिम एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक रोक दी और लूटपाट करने लगे.

ALSO READ: बिहार के IAS-IPS अफसरों से अधिक उनकी पत्नियां अमीर! यहां पूंजी लगाते हैं अधिकतर अधिकारी…

पीड़ित ने लूट के बारे में बताया

पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने मारपीट की और नकद व गहने छीन लिए. पत्नी ने जब विरोध किया तो उसके गहने और मंगलसूत्र छीन लिए और उसके साथ मारपीट करने लगे. अपराधी उनकी पत्नी को खींचकर लाए और उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया.

शोर सुनकर जुटे ग्रामीण, एक बदमाश धराया

पीड़ित ने बताया कि जब उनकी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया तो हम दोनों ने हो-हल्ला किया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण वहां जुट गए और एक अपराधी पकड़ा गया. उसकी पिटाई ग्रामीणों ने की. दूसरा आरोपी भाग गया. पुलिस ने एक अपराधी की गिरफ्तारी की है. अपराधी की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी, शोभा बिगहा के रूप में की गई है.

पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्ण व थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जख्मी दंपति को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में इस्लामपुर थाने की पुलिस ने बताया कि दूसरे फरार अपराधी की भी पहचान हो गयी है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version