Namo Bharat Train: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे जल्द ही गया से अयोध्या के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत करने जा रहा है. यह ट्रेन बिहार को मिलने वाली दूसरी नमो भारत रैपिड रेल सेवा होगी. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना और लंबी दूरी की यात्रा को तेज, आरामदायक और किफायती बनाना है. कुल 408 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह सेवा पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान के लक्ष्य के तहत शुरू की जा रही है. खास बात यह है कि इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित होंगे, लेकिन सभी एसी होंगे जिससे यात्रियों को ठंडी और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें