Namo Bharat Train: बिहार के इस रूट पर जल्द दौड़ सकती है नमो भारत ट्रेन! रेलवे कर रहा मंथन
Namo Bharat Train: पटना से जल्द ही इस रूट के लिए नमो भारत ट्रेन चल सकती है. रेलवे ट्रेन रैक के फालतू समय का उपयोग कर यात्रियों को नई सुविधा देने की तैयारी में है. फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय जल्द लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 23, 2025 8:45 AM
Namo Bharat Train: बिहार में रेल सेवा को और तेज, आरामदायक और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा सकता है. राज्य में पहले से ही पटना से जयनगर के लिए नमो भारत (पूर्व में वंदे मेट्रो) ट्रेन शुरू की जा चुकी है. अब रेलवे पटना से बक्सर या गयाजी के लिए इस हाईटेक ट्रेन के संचालन की संभावनाओं पर विचार कर रहा है.
रूट की फिजिबिलिटी जांच की जा रही
जयनगर वाली नमो भारत ट्रेन का रैक प्रतिदिन सुबह 10 बजे पटना पहुंचता है और शाम 6 बजे रवाना होता है. इस दौरान यह रैक पटना स्टेशन पर बेकार खड़ा रहता है. ऐसे में रेलवे इसे उपयोग में लाकर पटना से गयाजी या बक्सर तक एक शटल सेवा शुरू करने पर मंथन कर रहा है. दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज के अनुसार, दोनों मार्गों की फिजिबिलिटी की जांच की जा रही है.
24 अप्रैल को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
रेलवे उस मार्ग को चुनेगा जो अधिक व्यावहारिक और यात्रियों के लिए सुविधाजनक हो. जयनगर से शुरू हुई इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है और कम दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई है. इसका किराया 85 रुपये से 340 रुपये तक है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.