नंद किशोर बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, अनिल सिंह महासचिव

अधिवक्ता संघ के छह पदों के लिए हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार की देर रात घोषित कर दिया गया है.

By MAHESH KUMAR | July 26, 2025 1:01 AM
feature

दानापुर. अधिवक्ता संघ के छह पदों के लिए हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार की देर रात घोषित कर दिया गया है. संघ के अध्यक्ष पद पर पहली बार अधिवक्ता के रूप में नंद किशोर शर्मा ने जीत दर्ज की. श्री शर्मा को 186 मत मिले. दूसरे स्थान पर पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव को 183 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर अनुप कुमार सिन्हा, प्रभु नाथ शर्मा व शिवमूर्ति सिंह निर्वाचित हुए. महासचिव पद पर पूर्व महासचिव अनिल कुमार सिंह ने पुनः अपने प्रतिद्वंद्वी राज कुमार को 8 वोटों से पराजित किया है. अनिल कुमार सिंह को 217 मत मिले हैं और राज कुमार को 209 मत मिले हैं. कोषाध्यक्ष पद पर स्वदेश कुमार आर्य, संयुक्त सचिव पद पर सत्येंद्र कुमार, रविशंकर प्रसाद व संजय कुमार सिंह, सहायक सचिव पद पर अखिलेश्वर नाथ तिवारी, नागेश कुमार व रणवेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि निर्विरोध चुने गये पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर संजय कुमार, लेखा परीक्षक पद पर कमल कुमार व युधिष्ठिर कुमार, कार्यकारिणी समिति सदस्य पद पर बृज मोहन मिश्रा, नीलम कुमारी, विद्या लक्ष्मी, सत्येंद्र प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, राम बहादुर सिंह व धनंजय कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version