
– स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर होगा दानापुर-खगौल मार्ग का नामकरण लाइफ रिपोर्टर @ पटना मीठापुर स्थित दयानंद स्कूल में शुक्रवार को विराट आर्य महासम्मेलन और राष्ट्र निर्माण महायज्ञ का भव्य उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, महापौर सीता साहू और अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत को अब सोने की चिड़ीया नहीं, बल्कि सोने का शेर बनाना है. उन्होंने यह भी बताया कि आर्य समाज पिछले 150 वर्षों से राष्ट्र निर्माण की दिशा में संकल्पित होकर कार्य कर रहा है. यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के मुख्य संरक्षक और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बताया कि वेद सनातन धर्म की मूल आधारशिला हैं. आर्य समाज का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और सुधार भी है. वहीं विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने दानापुर-खगौल मार्ग का नामकरण स्वामी दयानंद सरस्वती मार्ग करने की मांग की, जिसे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्वीकार किया. उद्घाटन समारोह की शुरुआत वीर कुंवर सिंह पार्क से शोभा यात्रा के रूप में हुई. शोभा यात्रा बुद्ध मार्ग, आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ और आर ब्लॉक होते हुए दयानंद विद्यालय स्थित मुख्य सभा स्थल तक पहुंची. इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके झा, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रमेन्द्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद गुप्त, राकेश आर्य, मनोज कुमार आर्य के अलावा सैकड़ों की संख्या में आर्य समाज के सदस्य और समाज के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है