Bihar Politics: जनसुराज पार्टी से CM फेस का नाम आया सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बड़ी जानकारी

Bihar Politics: पूर्णिया में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करते हुए बिहार में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत दिए. प्रेस वार्ता में उन्होंने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला और शराबबंदी कानून को विफल बताते हुए इसे सत्ता-माफिया की मिलीभगत करार दिया.

By Abhinandan Pandey | June 19, 2025 9:42 AM
an image

Bihar Politics: बिहार के पूर्णिया में बुधवार को जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ही आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि “बिहार में बदलाव की लहर साफ महसूस हो रही है. गांव-गांव में लोग जन सुराज से जुड़ रहे हैं और प्रशांत किशोर की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जता रहे हैं.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राज्य सुधारक आंदोलन है. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सभी दल कुर्सी की राजनीति में डूब चुके हैं, राज्य की बदहाली का मुख्य कारण भी यही है.”

नीतीश राज पर कड़ा हमला

उदय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों की सत्ता के बावजूद राज्य से पलायन नहीं रुका है. “गांवों में स्कूल तो बने हैं, पर शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. नीतीश कुमार लालू राज को ‘जंगलराज’ कहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले 15 वर्षों से बिहार में ‘महाजंगलराज’ चल रहा है.”

उन्होंने कहा कि यदि नीतियों में पारदर्शिता और शासन में नीयत सही हो तो कोई अधिकारी रिश्वत लेने की हिम्मत नहीं करेगा. उन्होंने प्रशासनिक सुधारों की जरूरत को दोहराया.

शराबबंदी को बताया विफल प्रयोग

शराबबंदी कानून पर जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि राज्य में जनसुराज की सरकार बनती है, तो शराबबंदी कानून खत्म किया जाएगा और जेलों में बंद निर्दोष लोगों को रिहा किया जाएगा. “शराबबंदी केवल कागजों पर है, जमीन पर इसका कोई असर नहीं है. महिलाएं जिन्हें इसका सबसे बड़ा लाभार्थी बताया गया, खुद देख रही हैं कि उनके पति महंगी शराब खरीदकर पी रहे हैं.”

‘100 रुपये की शराब 500 में बिक रही’

उन्होंने दावा किया कि बिहार अब ‘उड़ता पंजाब’ की राह पर चल पड़ा है. “100 रुपये की शराब 500 में बिक रही है, और अब लोग स्मैक की लत में फंसते जा रहे हैं. पुलिस और माफिया की मिलीभगत ने इस कानून को मज़ाक बना दिया है.”

Also Read: बिहार का ये रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version